आकांक्षी ब्लॉक संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकास खंड स्याल्दे में आकांक्षी ब्लॉक संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का समापन आज सोमवार को हो गया है। संकल्प सप्ताह के समापन समारोह दिवस में स्वयं सहायता समूहो द्वारा अनेक उत्पादों से स्टॉल लगाये गये तथा साथ में तीन समूहो को सीसीएल के तहत 4.50 लाख रुपए सहकारिता द्वारा ऋण दिया गया। इस समापन दिवस पर वक्ताओ द्वारा उत्पादक करने कि विभिन्न जानकारी दी गई।समापन अवसर पर क्षेत्रीय लोगों ने समूहों से खूब उत्पाद खरीदे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल, गोविन्द सिह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन जोशी, बैंक प्रबन्धक आनन्द कुमार, आशा जोशी, चिकित्सा स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ गर्ग, चन्दन मनराल, एनआर एलएम से नवीन काण्डपाल, लक्ष्मी रीफ से सुनील कुमार, त्रिभुवन असवाल, बृज मोहन पटवाल, धन सिंह नेगी, हेमा बिष्ट, सरीता मावड़ी, कमला जोशी, लीला देवी, आगनबाड़ी से पुष्पा आर्या, हेमा आर्या, बसंती देवी, चम्पावती, उमा मीना, भुवन चंद्र, भगवती, कविता तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे।