ईकूखेत डांक बंगले में समाज कल्याण विभाग ने लगाया शिविर।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकास खंड स्याल्दे के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा गुदलेख के ईकूखेत डांक बंगले में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख स्याल्दे श्रीमती करिश्मा टम्टा व खण्ड विकास अधिकारी बीएस नेगी, सुनील टम्टा सोशियल एक्टिविस, समाज कल्याण अधिकारी रवींद्र शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। आयोजित शिविर में विधुत विभाग से अधिकारियों के नहीं आने से लोग नाराज थे। वहीं लोगों ने पॉवर कट की समस्याएं बताई, साथ ही स्वास्थ्य विभाग से भी आशाऐं उपस्थित रहे डॉक्टर नहीं थे।
पशु विभाग से बीमार पशुओं को समय से ट्रीटमेंट नहीं मिलने, व स्टाफ की कमी, पशु प्रदर्शनी लगाने, पीएम सम्मान निधि के आवेदन भरने, मंगरुखाल पम्पिंग व गाजर पेयजल योजना शीध्र शुरु करने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का ऑफलाइन विरोध करने, 12वीं कक्षा में आगे की पढ़ाई छुटे छात्राओं को नन्दा गौरा कन्याधन दिये जाने, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना देने आदि समस्याऐं रखी गई। इस मौके पर शौरभ पांडे, पशु चित्साधिकारी डीएस मर्तोलिया, राजस्व उपनिरीक्षक गंभीर सिह चौहान, सीमा घुघत्याल भगत सिंह, पुष्कर सिंह आदि लोग मौजूद थे।