स्याल्दे विकासखंड का दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलों का हुआ समापन।

भिकियासैंण/स्याल्दे। स्याल्दे विकासखंड में आयोजित खण्ड स्तरीय खेलों का आज समापन हो गया है। ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोग्यता 2023-24 का समापन क्रीडा स्थल सराईखेत में सम्पन्न हुआ। खेल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में चैंपियन प्रद्युम्न पपनोई व बालिका वर्ग में उर्मिला रही। संकुल नगर कोटिया १०० मीटर दौड़ में, कुमारी सोनिया संकुल कुलान्टेश्वर, सतपाल कुमार गांजर संकुल कुलान्टेश्वर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में ललित स्याल्दे, कोमल उदेपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर में बीईओ स्याल्दे बन्दना रौतेला द्वारा सभी विजेता – उपविजेता खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संयोजक जगत सिंह रावत, समन्वयक हुक्कम सिंह रावत, क्रीडा प्रभारी गोकुल सिंह मनराल व शंकर सिंह मौजूद रहे। संचालन करते हुए रमेश तिवाड़ी द्वारा खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग दिया गया। खेल प्रतियोगता कार्यक्रम में अध्यापक कविन्द्र उप्रेती, गिरीश नेगी, अध्यक्ष प्रा० शिक्षक संगठन जीवन चन्द्र जोशी, शंकर सिंह, पूरन बिष्ट, दिनेश नेगी, विरेन्द्र वर्थवाल, सकल सिंह, योगेन्द्रर बिष्ट, अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संध अन्जू बिष्ट, दीपा, भुवन बिष्ट, दिव्या काण्डपाल, पूजा जोशी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!