डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में रोवर, रैंजर लीडर का बिगिनर्स प्रशिक्षण हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में पांच दिवसीय रोवर/रेंजर लीडर का बिगिनर्स प्रशिक्षण एवं निपुण परीक्षा जांच शिविर का द्वितीय दिवस आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम में रोवर रेंजर्स ने ध्वज शिष्टाचार, निपुण परीक्षा जांच शिविर पाठ्यक्रम,नक्सा , दिशा ज्ञान व गांठें बंधन, शिवराग्नि कार्यक्रम (कैम्प फायर) किया गया, जिसमें राज्य प्रादेशिक संगठन आयुक्त विरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेगी, चन्दन सिंह रावत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रेम प्रकाश के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजनी शर्मा, रोवर प्रभारी दिनेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान से रोवर रेंजर प्रभारी डॉ. पूनम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला से रोवर प्रभारी डॉ. गोरखनाथ, रेंजर प्रभारी डॉ. संतोष पंसारी, रोवर देवेश पंत व विशाल कुमार आर्या व महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी सहित विभिन्न महाविद्यालय से आये रोवर्स – रेंजर्स उपस्थित रहे।