राकेश कुमार कबड्डी के लिए सोबन सिह जीना महाविद्यालय अल्मोड़ा की टीम के लिए हुए चयनित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में अध्ययनरत बी. ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र राकेश कुमार ने नार्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टीम में चयनित हुए हैं। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के तत्वावधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में आयोजित अन्तर महाविद्यालय कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राकेश कुमार ने विश्वविद्यालय की टीम में अपनी जगह बनाई है। राकेश भिकियासैंण ब्लाॅक के सीम गांव के निवासी हैं। राकेश आगामी १८ अक्टूबर को पंजाब में हो रहे नार्थ जोन कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उनकी इस कामयाबी पर राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण के प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश, क्रीडा प्रभारी डॉ. दयाकृष्ण, डॉ. साविर हुसैन, डॉ. दिनेश कुमार, सहित सभी कॉलेज स्टाफ के प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।