विधायक जीना ने स्याल्दे क्षेत्र के परथोला में दो विकास योजनाओं का किया शिलान्यास।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखंड स्याल्दे के अन्तर्गत सल्ट विधायक महेश जीना ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। आयोजित कार्यक्रम मे सर्व प्रथम लगभग 13 लाख की लागत से ग्राम परथोला में पंचायत भवन का लोकार्पण किया। तत्पश्चात 1149.25 लाख रुपए की लागत से मोहणा मल्ला ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया। मोहणा मल्ला पुर्नगठन पेयजल योजना का पानी स्याल्दे और चौखुटिया विकासखंड में जाएगा, जिसमें 10 ग्राम सभा और 14 राजस्व ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति करेगा।
इस पेयजल योजना से परथोला, अफो, गोग्ता, कनौणी, मोहणा मल्ला, सीमा, रोटापानी, महग्यारी, कैहडगांव, कलझीपा जोशी, तलाई आदि ग्राम पंचायतों को पेयजल योजना से जोड़ा जाएगा। पेयजल योजना का मैन टैंक गैरखेत में 923 नग का बनाया जाएगा, जिसमें 2 चरणों में पानी को लिफ्ट कर पहुंचाया जाएगा। पेयजल योजना बनने पर विधायक महेश जीना ने ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी, और कहा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पेयजल से वंचित नहीं रहेगा, इसके लिए उन्होने मा. प्रधानमंत्री और मा. मुख्यमंत्री का आभार जताया, जिन्होने मेरे क्षेत्र की समस्या को देखा। इन योजनाओं की स्वीकृति पर सभी क्षेत्रीय जनता ने विधायक जीना का आभार व्यक्त किया है। इससे पूर्व सभी क्षेत्रीय जनता ने विधायक जीना का ढोल नगाड़ो से स्वागत कर जिन्दाबाद के नारे लगाये।
इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुन्दन लाल, प्रधान राधे बंगारी, सुभाष बिष्ट, नंदन सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, हरीश बंगारी, हृदयेश मेहरा, दीपक कुमार, प्रधान हरीश नैलवाल, देवेन्द्र बिष्ट, ठेकेदार सुरेंद्र सिंह, भूपाल सिंह, अनूप सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरोप सिंह, एई महेंद्र कुमार, जेई अरविन्द कुमार, कैलाश चन्द्र, चम्पा देवी, घनश्याम दत्त, मोहिनी देवी, ललिता देवी, देबुली देवी आदि क्षेत्रीय जनता भारी संख्या में उपस्थित रहे।