स्याल्दे के मालीखेत व देघाट रामलीला में उमड़ी खूब भीड़।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखण्ड स्याल्दे के सुदूरवर्ती गांव मालीखेत नगरकोटिया में रामलीला मंचन के सातवे दिन सुग्रीव मिलन, बाली बध, सीता की खोज मनमोहक रहा। अभिनय कर रहे कलाकारों ने अपने मंचन में दर्शको की खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल, मीडिया प्रभारी दर्शन जोशी, मंडल उपाध्यक्ष कृपाल ढौडियाल, हरीश बिष्ट, जिला पंचायत प्रतिनिध बाला दत्त शर्मा के साथ ही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिह रावत, डायरेक्टर हरी दत्त बलोदी प्रबन्धक एस नेगी, कोषाध्यक सुदान सिह आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
इधर देघाट में भी माँ देवी मंदिर में भी छटे दिन रामलीला की खूब धूम मची। रामलीला के छटे अभिनय में पूरन रजवार ने मामा मारीच व रावण का किरदार गोपाल दत्त ढोढियाल, जोगी-रावण विरेन्द्र रावत व पूरन चन्द्र भिरकनी द्वारा सुन्दर अभिनय कर दर्शकों को खूब मोहा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल, मीडिया प्रभारी दर्शन जोशी, कृपाल दत्त ढौडियाल, हरीश बिष्ट बाला दत्त शर्मा, भवान गिरी, पूरन रजवार, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहे।