अल्मोड़ा पुलिस के जवान ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर मिले मोबाइल को उसके स्वामी को किया सुपुर्द।
अल्मोड़ा। पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के एलआईयू शाखा में तैनात कानि. दीपक कफल्टिया को ड्यूटी आने के दौरान पशु चिकित्सालय अल्मोड़ा के पास सड़क पर एक मोबाइल (रेडमी) गिरा हुआ मिला। मोबाइल की डिस्प्ले स्क्रीन लॉक होने के कारण मोबाइल स्वामी से सम्पर्क किया जाना संभव नही हो रहा था, जिस पर कानि. दीपक द्वारा मोबाइल को सुरक्षित अपने पास रख लिया।
इसके उपरांत कुछ समय बाद मोबाइल स्वामी के मोबाइल पर उनके किसी परिचित का कॉल आने पर मोबाइल स्वामी को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से अपना फोन प्राप्त करने हेतु बताया गया। मोबाइल स्वामी बसंत सिंह कनवाल निवासी पहल (तलाड़) नियर बेस अल्मोड़ा के पुलिस कार्यालय आने पर उनका मोबाइल सही सलामत उनके सुपुर्द किया गया। अपना खोया फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामी काफी प्रसन्न हुए, उनके द्वारा कानि. दीपक कफल्टिया की ईमानदारी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।