अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी (शहर) गौलापार हेतु अधिकृत प्रत्याशी किए घोषित।
हल्द्वानी (नैनीताल)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी (शहर) गौलापार हेतु अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। ABVP अध्यक्ष पद पर गितांशु जोशी, उपाध्यक्ष उमेश परगाई, सचिव भारती जोशी, कोषाध्यक्ष उर्मिला बोहरा, छात्रा उपाध्यक्ष तनिशा दिवाकर, सांस्कृतिक सचिव कल्पना भण्डारी तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि UR धीरज गड़कोटी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
जिला संयोजक कौशल बिरखानी ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री ईशा बदलवाल, प्रांत सह संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल जी, नगर विस्तारक दीपेन्द्र कुल्याल आदि उपस्थित रहे।