मजखाली – अल्मोड़ा रोड पर ऑल्टो कार खाई में गिरने की सूचना पर रेस्क्यू हेतु रानीखेत पुलिस तत्काल पहुंची घटनास्थल।
दुर्घटना में घायल वाहन चालक को उपचार हेतु पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।
भिकियासैंण/रानीखेत। आज बुधवार प्रातः 09:30 बजे लगभग रानीखेत पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मजखाली से आगे अल्मोड़ा रोड पर एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई है, जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत पुलिस बल व रेस्क्यू उपकरण रस्सा, स्टेचर आदि के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। जहाँ स्थान बब्बरखोला के पास गांव को जाने वाले लिंक मार्ग पर एक ऑल्टो कार संख्या UK-01 C-3818 सड़क से नीचे लगभग 40-50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था, जिसे चालक कैलाश सिंह, उम्र 56 वर्ष पुत्र नारायण सिंह निवासी बब्बर खोला, मजखाली रानीखेत चला रहे थे, वाहन चालक द्वारा वाहन को बैक करते समय संतुलन बिगड़ जाने से वाहन खाई में गिर गया था, जिसमें चालक कैलाश सिंह उपरोक्त गंभीर रुप से घायल हो गये थे, जिन्हें खाई से निकाल कर उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया। चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा चालक उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया है। पंचनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। सूचना पर सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा भी मौके पर पहुंच गये थे।