स्याल्दे बाजार सहित कई क्षेत्रों में इंडेन गैस एजेन्सी द्वारा होम डिलीवरी नहीं देने से उपभोक्ता परेशान।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकास खंड स्याल्दे बाजार सहित कई क्षेत्रों में इंडेन गैस एजेन्सी द्वारा गैस की डिलीवरी नहीं देने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर गैस की होम डिलीवरी के नाम पर उपभोक्ताओं से अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है, और दूसरी ओर जैसे ही गैस की गाडी बाजार पहुँचती है, तो उपभोकताओं को इधर-उधर दौड़ाया जाता है, जबकि सरकार द्वारा गैस की होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की गई है।
विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है, कि अगर कोई भी एलपीजी वितरक आपकी बुकिंग के उपरांत आपको होम डिलीवरी सुविधा प्रदान नहीं करता तो, आप इस नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं, लेकिन टाँय-टाँय फिस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र नैल प्रवीण कुमार सहित चंदन सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, अरुण पपनोई, दीप जोशी, नीरज बसनाल, ललित बंगारी, जितेंद्र कुमार आदि ने इस गैस की होम डिलीवरी व्यवस्था को अतिशीघ्र ठीक करने की मांग शासन -प्रशासन से की है। व्यवस्था ठीक नहीं किए जाने पर आन्दोलन करने की बात कही है।