नगर पंचायत भिकियासैंण में लोगों ने की खूब खरीददारी।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) नगर पंचायत भिकियासैंण सहित आसपास के क्षेत्रों में धनतेरस त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों व नगर वासियों ने अपनी-अपनी जरुरत की चीजों की खरीददारी की। वही इसी क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष भिकियासैंण किन्नर झुमकी चौधरी कै नेतृत्व मे दर्जन भर किन्नरों ने पूरे बाजार में मनमोहक नाच गानों के साथ घूमे व उपहार लेकर सभी नगर के व्यापारियों की सुख समृद्धि की कामना ईश्वर से की।