थाना अध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने पुलिस कलर की गाड़ी को किया सीज।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को त्यौहारी सीजन में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UP23AE8448 बोलेरो के फ्रंट व बैक शीशे पर पुलिस कलर में पुलिस लिखा हुआ था, व वाहन में पुलिस कलर की बत्ती लगी हुई थी, वाहन चालक द्वारा हूटर बजाते हुए खतरनाक तरीके से वाहन चलाया जा रहा था, पुलिस द्वारा वाहन को चेक करने पर वाहन में कोई अधिकृत अधिकारी मौजूद नही था। वाहन चालक कपिल कुमार द्वारा बिना अनुमति के हूटर बजाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर आदेशों की अवहेलना की जा रही थी, जिस पर वाहन बोलेरो को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया। वाहन चालक द्वारा पूछताछ में वाहन कान्ट्रेक्ट बेस में किसी विभाग में लगी होना बताया गया है, इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त की जा रही है।