ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यू सड़क हादसा में तीन घायलों ने तोड़ा दम, मृतक संख्या हुई दस।
नैनीताल। जिले के पतलोट के छेड़ाखान मीडार मोटर मार्ग तहसील खनस्यू में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया है, जिसमें अब मृतकों की संख्या दस हो गई है। वहीं घायल 9 वर्षीय मासूम जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में चिकित्सक 9 वर्षीय बच्चे की इलाज में जुटे हुए है।
इस सड़क हादसे में मासूम बच्चे ने अपने माता-पिता और भाई को भी खो दिया है। एसटीएच के इमरजेंसी वार्ड में बच्चे का प्राथमिक उपचार दिया गया, और उसके बाद बच्चे को अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके में एसटीएच पहुंच कर बच्चे का हालचाल जाना। उन्होंने प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को बच्चे को बेहतर से बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है।