डॉ. सुरेंद्र पडियार देवभूमि शिक्षा उत्तकृष्टता 2023 पुरस्कार से होंगे सम्मानित, मुख्यमंत्री धामी करेंगे सम्मानित।
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर कॉलेज में गणित विभाग में कार्यरत प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार को देवभूमि शिक्षा उत्तकृष्टता 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, अमर उजाला और ए. सी. आई. सी. देवभूमि फाउंडेशन की ओर से 27 नवंबर को संयुक्त रुप से उत्तराखंड उच्च शिक्षा में सत्र 2022-2023 में नवाचार और और अन्य एकेडमिक कार्य की उत्कृष्टता का मूल्यांकन करके ये पुरस्कार प्रदान किया जाना है, इस पुरस्कार के उत्तराखंड उच्च शिक्षा से सिर्फ 16 शिक्षकों/शोधार्थियों का नाम चयनित हुआ है, इन सभी को मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी दिनांक 27 नवंबर को एम. आई. ई. टी. कुमाऊं लामाचौड़ में सम्मानित करेंगे, नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखंड के नरतोला गांव के मूल निवासी डॉ. सुरेंद्र पडियार शिक्षा के क्षेत्रों में अपना लगातार योगदान दे रहे है, और वर्तमान में रुद्रपुर कॉलेज में कार्यरत है।
डॉ. सुरेंद्र ने इन्वेंटरी के मैनेजमेंट के विभिन्न स्थितियों के लिए पर्यावरण संरक्षण से लेकर कार्बन उत्सर्जन, एनर्जी कंजम्शन, ग्रीन एनवायरमेंट को ध्यान में रखते हुए आपदा, आपातकाल जैसी गंभीर स्तिथियों में मुद्रास्फीति का आम नागरिक पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर किस प्रकार इन्वेंटरी को सुगमता पूर्वक प्रत्येक उपभोक्ता को सुविधा प्रदान की जा सकती इसके लिए 40 से अधिक शोध पत्र तैयार किए है उन्होंने अपना शोध कार्य कोटाबाग महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर नवीन भगत के मार्गदर्शन में पूरा किया, डॉ. सुरेंद्र कई शोध जर्नल में एसोसिएट एडिटर और समीक्षक के रुप में भी कार्य कर रहे है और लगभग 20 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रतिभाग कर चुके है, डॉ. सुरेंद्र वर्ष 2023 में यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड और अंतर्राष्ट्रीय विशिष्ट युवा अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके है, और इसके साथ टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से भी सम्मानित किया गया और लगातार छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु कार्य कर रहे है, डॉ. सुरेंद्र के मार्गदर्शन में कई छात्र गणित विषय से नेट, जेआरएफ, गेट जैसी परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के विभिन्न उच्च शोध संस्थानों में शोध कार्य कर रहे है, इसके अतिरिक्त स्नातक स्तर तक जितने भी गरीब छात्र है उन्हे निशुल्क कोचिंग देने के साथ शिक्षा में भारतीयकरण आ सके इस हेतु कई प्रकार के प्रोग्राम आयोजित करने और उनमें प्रतिभाग समय – समय पर करते रहते है, उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि पर उनके गृह क्षेत्र नरतोला गांव के साथ साथ रुद्रपुर कॉलेज में भी लोगो में खुशी का माहौल है और क्षेत्र के साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों छात्र – छात्राओं के साथ साथ नैनीताल ऊधम सिंह जिले कई लोगो ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।