ठेकेदारी प्रथा से चरमराई विद्युत व्यवस्था, विनायक – सिनार क्षेत्र में पिछले 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति हुई ठप्प।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विनायक सिनार क्षेत्र में 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति नहीं होने से पेयजल की किल्लत हो गई। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता तुला सिंह तड़ियाल ने एक बयान में कहा है कि विनायक – सिनार क्षेत्र में पिछले 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प है। दरअसल में विद्युत विभाग ठेकेदारी में आने से ठेकेदार के कर्मचारियों व विभागीय अधिकारियों के बीच उचित तालमेल नहीं होने के कारण यहां आये दिन विद्युत आपूर्ति प्रायः ठप्प रहती है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण विद्युत कटौती की मार भी इसी इलाके को झेलनी पड़ती है। यहां हर रोज कई घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है, इसकी शिकायत जब सम्बंधित अधिकारियों से करते हैं तो वे जनता के फोन रिसीव ही नहीं करते, जिसके कारण यहां जनता में भारी रोष व्याप्त है। श्री तड़ियाल ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि शीघ्र विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो यहां की जनता जन आंदोलन के लिए विवश हो जायेगी।