प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुँची सिनौड़ा।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन पर संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के न्याय पंचायत सिनौड़ा पहुँचने पर 10 ग्राम पंचायतों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर विधायक प्रतिनिधि चंद्रेश रावत ने किया। उन्होंने सरकार की इस पहल का स्वागत कर कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की आसानी से जानकारी मिल रही है। कार्यक्रम मे डिजीटल रथ के माध्यम से उज्जवला, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, फ्री अन्न योजना, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए संचालित लाभकारी योजनाओं, स्वंय सहायता समूहों हेतु वित्तीय सहायता सहित अनेकों योजनाओं, मोटे अनाज को प्रोत्साहन आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारी सतीश पाण्डेय ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि व प्रधान टानी चंद्रेश रावत, प्रधान हउली देवेश खुलवे, प्रधान सिनौड़ा लक्ष्मी देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

How can I help you? :)