न्याय पंचायत भिकियासैंण के चौनलिया व सिनौड़ा में तीन दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व रेखीय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का तीन दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण विकास खंड भिकियासैंण के न्याय पंचायत चौनलिया व न्याय पंचायत सिनौड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा किया गया। ग्राम स्तर पर स्थानीय समस्याओं को निपटाना, विकास का नियोजन, प्रबंधन व उनका क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे कार्यक्रम में स्थानीय स्वशासन व पंचायत के महत्व के प्रति प्रतिनिधि को जागरुक हों।

साथ ही पंचायत में कार्यों की जिम्मेदारी एवं अधिकारों का विभिन्न स्तर पर बंटवारा नियोजन में लोगों की भागीदारी पारदर्शिता, योजनाओं का क्रियान्वयन, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों का प्रतिनिधित्व के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में जीपीडीपी पर विस्तार से समझाते हुए गरीबी मुक्त आजीवियों का उन्नत गांव एवं बाल हितैषी गांव की चर्चा की गई। जीपीडीपी बनाने के लिए समय सीमा, ग्राम स्तर पर विभिन्न समितियां का योगदान, अधिकार व कार्यों के बारे में बताया गया। ग्राम सभा स्तर के विभिन्न समूह के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि से समूह के कार्यों पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रुप में सहायक विकास अधिकारी पंचायत गणेश रावत, आजीविका समन्वयक दीपक शर्मा, संस्था की ओर से मास्टर ट्रेनर संतोष मासीवाल, गिरधर बिष्ट, गिरीश चतुर्वेदी, गोपाल मासीवाल, हरीश भंडारी के साथ ही विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, रेखीय विभाग के कार्मिकों के साथ ही ग्राम सभा स्तर के समूहों के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान राधिका देवी, मुन्नी देवी, कविता भंडारी, भावना पंत, गंगा देवी, गणेश गिरी, देवेश खुल्वे, उषा देवी, तारा देवी, नंदी देवी, उमा नेगी, पुष्कर कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मोहम्मद नबी, कृषि सहायक सुरेश चंद सिंह, बबीता फ्लावर, विमला देवी आदि ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






