नवनियुक्त एसएसपी अल्मोड़ा ने थाना लमगड़ा, भतरौंजखान, सल्ट व देघाट का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
भिकियासैंण/भतरौंजखान/सल्ट/अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा थाना लमगड़ा और थाना भतरौंजखान व दूरस्थ थाना सल्ट व देघाट का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी थानों के परिसर, कर्मचारी बैरिक, थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई व व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। थानाध्यक्षों को निर्देशत किया गया कि थाना परिसर व थाना कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

थाना लमगड़ा, भतरौंजखान, देघाट, सल्ट के थानाधयक्षों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालें लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। किसी की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगा। एसएसपी ने थाना लमगड़ा, भतरौंजखान, सल्ट व देघाट में कर्मचारी सम्मेलन लेकर कहा किसी भी कर्मचारी की कोई भी समस्या हों वह सीधे मुझे बता सकते है, उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। सम्मेलन में कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर समाधान किया गया।
कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिये गये व बीट कर्मचारियों को नियमित रुप से अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण करने व बीट क्षेत्र की पूर्ण जानकारी रखते हुए गुड वर्क करने हेतु प्रेरित किया गया। थाना लमगड़ा, भतरौंजखान, सल्ट, देघाट के थाना सीसीटीएनएस कार्यालय निरीक्षण कर कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों अध्यावधिक रखने, सीसीटीएनस कार्यो का अवलोकन कर सम्बन्धित कर्मियों को सभी आनलाईन पोर्टलों/उत्तराखण्ड पुलिस एप में प्राप्त शिकायतों/चरित्र सत्यापनों आदि में ससमय कार्यवाही कर निस्तारण के निर्देश दिये गये।

एसएसपी द्वारा थाना लमगड़ा, भतरौंजखान, सल्ट में नियुक्त स्टॉफ को थाने में आने वाले आगन्तुकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार रखते हुए उनकी हरसंभव सहायता करने साथ ही थाने पर प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना लमगड़ा, भतरौंजखान, सल्ट, देघाट में लम्बित मुकदमाती मालों के निस्तारण व लम्बित विवेचनाओं में शीघ्र साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर निस्तारण करने तथा लम्बित शिकायतों/जांच प्रार्थना पत्रों का समय निस्तारण कर न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को भी शत-प्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया। जागरुकता कार्यक्रमों हेतु निर्देथाना लमगड़ा, भतरौंजखान, सल्ट, देघाट के थानाध्यक्षों को साईबर अपराध महिलाओं, बाल अपराधों की रोकथाम हेतु सान्ध्य दैनिक कुमायूँ टाइम्स स्कूलों/कॉलेजों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी प्रदान करने के साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर एप में उपलब्ध सुविधाओं से आमजनमानस को जागरुक करने और कामकाजी महिलाओं/युवतियों का गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन कराने व हेल्प लाईन नंबरों के संबंध में जागरुक करने के निर्देश दिये गये।

एसएसपी द्वारा थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी, सर्वप्रथम थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा महोदय को एसएसपी अल्मोड़ा के पद पर नियुक्त होने की बधाई देकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। गोष्ठी में उपस्थित जनों से क्षेत्र में बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु समस्याओं व सुझाओं पर चर्चा की गयी तथा बताये गये सुझावों पर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया तथा थाना क्षेत्र में शान्ति, कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। मालूम हो ऐसे पहले एसएसपी है, जिन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही जिले के कई दूरस्थ थानों का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय लोगों में उनसे कई उम्मीदें जगी है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






