चोरगलिया की मीनाक्षी बिनवाल ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक, क्षेत्र का नाम किया रोशन।
हल्द्वानी (नैनीताल)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से शिक्षा स्नातक (बी. एड.) की मीनाक्षी बिनवाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी का मान बढ़ाया है। कुमारी मीनाक्षी बिनवाल ने इससे पूर्व भी शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों उपलब्धियां पाई हैं। चंपावत जनपद के दूरस्थ लधिया घाटी के बिनवाल गांव में जन्मी मीनाक्षी बिनवाल बचपन से ही मेधावी रही हैं।

मीनाक्षी बिनवाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता – पिता, भाइयों एवं अपने गुरुजनों को दिया है। मीनाक्षी बिनवाल के पिता वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज शक्ति फार्म में हिंदी अध्यापक हैं, तथा माता श्रीमती रेवती बिनवाल कुशल गृहिणी के रुप में चोरगलिया, नैनीताल में कृषि कार्य करती हैं। इनके बड़े भाई डॉक्टर हेमंत बिनवाल असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा दूसरे भाई धीरेंद्र बिनवाल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से ही भौतिकी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर तैयारी में जुटे हुए हैं।

तीसरे भाई देवेश बिनवाल वर्तमान में जे. एन. सी. ए. एस. आर. बैंगलोर से शोध कार्य कर रहे हैं, और इनकी भाभी श्रीमती दीपिका खोलिया बिनवाल अंग्रेजी प्रवक्ता हैं। इस उपलब्धि पर लधिया घाटी में खुशी की लहर है। मीनाक्षी बिनवाल आगे चलकर उच्च शिक्षा में मुकाम हासिल करना चाहती हैं। कुमारी मीनाक्षी बिनवाल की उपलब्धि पर अनेक गणमान्यजनों व शुभचिन्तकों द्वारा बधाई का सिलसिला जारी है, सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण






