एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना दन्या पुलिस व साईबर सेल की टीम वर्क को मिली सफलता, दन्या से गुमशुदा नाबालिग बालिका को 15 घण्टों के भीतर किया बरामद।
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के दन्या निवासी एक महिला ने थाना दन्या में तहरीर दी कि उसकी पुत्री उम्र – 17 वर्ष आज सुबह बिना बताये घर से कही चली गयी है, जिसकी ढूंढ़खोज करने पर कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। नाबालिग बालिका की गुमशुदगी पर थाना दन्या में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष दन्या व सर्विलांस टीम को सक्रियता से गुमशुदा की तलाश कर शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।
इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम के सहयोग से सुरागरसी – पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से गुमशुदा नाबालिग बालिका को एफआईआर पंजीकृत होने के 15 घण्टों के अन्दर काशीपुर क्षेत्र जनपद उधमसिंहनगर से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा को वापस थाना लाकर काउंसलिंग आदि कार्यवाही के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम में –
1- थानाध्यक्ष दन्या श्री विजय सिंह नेगी
2- म.कानि. सुश्री इमला बोहरा, थाना दन्या
3- हे.कानि. श्री देवराज सिंह,थाना दन्या
4- हे.कानि. श्री मनोज कोहली,थाना दन्या
5- कानि. इन्द्र कुमार, साईबर सेल शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण








