सल्ट के संकुल क्वैराला में सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण प्रथम चरण का हुआ शुभारंभ।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखंड सल्ट के संकुल क्वैराला में सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण 2023-24 का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुभारंभ हो गया है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भुवन चन्द चौधरी व समाजसेवी सुनील दत्त नैलवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

मास्टर ट्रैनर्स पवन कुमार और अनुष्का बुड़ाकोटी ने परिचय व वातावरण निर्माण करते हुए समग्र शिक्षा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल अधिकार, सामाजिक सम्परीक्षा, एसएमसी के उद्देश्य और पीएम पोषण योजना के संचालन में एसएमसी की भूमिका विषय पर विस्तृत चर्चा – परिचर्चा की।

इस चर्चा – परिचर्चा में दामोधर दत्त नैलवाल, दान सिंह, देव सिंह, शिवकुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार और मोहित सिंह बिष्ट ने सहभाग किया। प्रथम चरण में राजकीय इण्टर काॅलेज क्वैराला, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय क्वैराला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सैणमानुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सैणमानुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मजगाँव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मजगाँव और राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुगोलीबाग के एसएमसी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण के प्रथम दिन का प्रशिक्षण उपयोगी और सार्थक रहा।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!