विकासखंड सल्ट के दरमोली में विधायक महेश जीना का किया भव्य स्वागत।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखंड सल्ट के दरमोली में विधायक महेश जीना का ढोल – नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक जीना ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी तथा विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने घरघेतु सड़क निर्माण शीघ्र शुरु कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान अनेकों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, तथा बच्चों नें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
यहाँ प्रेम सिंह मनराल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक जीना ने कहा केंद्र तथा राज्य सरकार के वित्तीय सहयोग से सल्ट क्षेत्र में अनेकों सड़कों तथा पेयजल योजनाओं का निर्माण प्राथमिकता से हुआ है, वे क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में विधायक ने पान सिंह मनराल, किसन सिंह बोरा, शिव सिंह मनराल, कमला देवी, भगा देवी, दीवानी राम, खिमुली देवी, हंसी देवी, बागुली देवी, केदार नाथ सहित अनेकों लोगों ने भाजपा की सदस्यता दिलाई और फूल – मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया।
इस मौके पर विधायक महेश जीना की पत्नी अंजू जीना, मण्डल अध्यक्ष गुड्डी देवी, नरेंद्र बोरा, चंदन तड़ियाल, रमेश करगेती, आनंद सिंह, बालू तड़ियाल, देव सिंह, नंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह, गोविन्द सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










