थाना सल्ट पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड सल्ट में तीनों गांजा तस्कर ग्रामीण क्षेत्रों से गांजा एकत्र कर उसे महंगे दामों में बेचने के लिए उधमसिंह नगर लेकर जा रहे थे, लेकिन वह अपने काले कारनामे को अंजाम दे पाते, कि इससे पहले पुलिस ने तीनों को दबोच दिया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नशा तस्करी की रोकथाम के लिए थाना चौकी प्रभारियों को गहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत सल्ट के थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने झिमार तिराहा से गुलार के बीच अभियान चलाया। अभियान के दौरान गुलार की ओर से तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। पूछताछ में तीनों युवक संदिग्ध प्रतीत हुए। जिसके बाद पुलिस ने उनके कंधे में टंगे बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान अमन (18) पुत्र सुरेश सिंह के बैग से 7.600 किग्रा, गौरव कुमार (19) पुत्र बीर सिंह के बैग से 8.100 किग्रा और अजय कुमार (27) पुत्र धरमपाल के बैग से 7.900 किग्रा गांजा बरामद किया गया।
तीनों तस्कर निजामगढ़, उधमसिंह नगर के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सल्ट क्षेत्र से गांजा खरीदकर तराई में फुटकर दाम में बेचते हैं। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है। पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार, एसआई मोहन चंद्रा, कपिल कुमार, राजेश प्रसाद, विपिन पांचरी, हेमंत मनराल शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










