रामगंगा नदी के बीच बासोट-भतरौंजखान पेयजल आपूर्ति निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने जताई आपत्ति, एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। विकासखंड भिकियासैंण में बासोट-भतरौंजखान पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत रामगंगा नदी के बीच बन रहे पम्प हॉउस व टंकी निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रानीखेत नन्दन सिंह बिष्ट ने कड़ी आपत्ति जताई है, जिसको लेकर आज शुक्रवार को उपजिलाधिकारी भिकियासैंण को एक ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पम्प हाऊस व टंकी बनाने के लिए रामगंगा नदी के बीचों-बीच पाँकलैंड मशीन से नदी के सीने को छेड़ा जा रहा है, जो पर्यावरण के मानक को नजर अंदाज में रखकर बनाया जा रहा है। साथ ही कहा है कि नदी के बीच बड़े-बड़े पत्थरों को हटाकर व तोड़कर अन्यत्र भेजा जा रहा है, जिससे नदी समतल बन गई है। जो पत्थर बारिश के मौसम में पानी के तेज बहाव को अवरोध करके पहाड़ के कटान को रोकते थे, वे पत्थर गायब है।
साथ ही पहाड़ की तलहटी को काटकर टंकी बनाई जा रही है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं के रेत से पम्प हाउस आदि का निर्माण किया जा रहा है, जो आने वाले 15-20 साल के बाद चिंता का विषय बन सकता है। उसी स्थान पर पूर्व की योजना के 2 पम्प हॉउस कार्य कर रहे हैं, लेकिन उचित दूरी का भी ध्यान नहीं रखा गया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदन सिंह बिष्ट ने मौके पर जा कर इसकी जानकारी उप जिलाधिकारी को लिखित रुप में दी है। साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम नौला से भी मौका मुआयना कर मानक के अनुरुप निर्माण कार्य जनहित में करने की मांग की है। इस मामले को लेकर अधिशासी अभियंता ने संज्ञान में लेकर मौका मुआयना करने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










