जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दी भिकियासैंण में श्रद्धांजलि।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को भिकियासैंण के बडियाली चौराहे पर पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण संगठन ब्लॉक भिकियासैंण द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। आयोजित श्रद्धांजलि में उनकी वीरता व अदम्य साहस की प्रसंशा की गई। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।
बुधवार को बडियाली चौराहे पर पुलवामा के शहीदों के चित्रों पर पूर्व पैरामिलिट्री फोर्सेज, पूर्व सैनिक संगठन, व्यापारियों तथा विभिन्न संगठनों ने पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया। इस दौरान भारत माता की जय तथा पुलवामा के शहीद अमर रहे, नारों की गूंज रही। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भूपाल सिंह बिष्ट, खीम सिंह रावत, बालम नाथ, कृपाल सिंह, बालम सिंह, भवान सिंह, शंकर फुलारा, आंनद नाथ, हरीश बिष्ट, प्रयाग शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बालम नाथ गोस्वामी ने किया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










