भतरौंजखान बाजार में कई समय से पेयजल आपूर्ति से लोग हुए परेशान, विभाग हुआ नाकाम।
भिकियासैंण/भतरौंजखान। भतरौंजखान बाजार सहित कई क्षेत्रों में कोसी पम्पिंग योजना से पेयजल आपूर्ति कई लम्बे समय से नहीं होने पर क्षेत्र व बाजार के लोग एक – एक बूँद के लिए परेशान है, लेकिन विभाग सर्दी के मौसम में भी पेयजल व्यवस्था करने मे नाकाम साबित हो रहा है। इस पेयजल आपूर्ति की खामी से लगता है कि विभागों के तालमेल की कमी से पानी नहीं मिल रहा है।
कोसी पंपिंग योजना बेतालघाट के उपभोक्ताओं ने सम्बधित विभाग के साथ ही प्रशासन पर भी आरोप लगाया है कि दो हफ्ते से पेयजल की समस्याओं से लिखित व मौखिक दिया जा रहा है, लेकिन विभाग आँखे मूँदे बैठा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि जब सर्दी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति पेयजल विभाग से नहीं हो पा रही है, तो क्या गरमी के मौसम में पानी दे पायेगा, यह सवाल सोचने का है।

मालूम हो इसी पेयजल समस्या को लेकर एसडीएम कोश्या कुटौली की अध्यक्षता में बैठक विगत 3 फरवरी को भतरौंजखान क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान पर शनिवार को हीरानंद धर्मशाला में उपभोक्ताओं और प्रशासन की बीच बैठक हुई।बैठक में कोश्या कुटोली के एसडीएम विपिन पंत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल निगम और जल संस्थान की तालमेल की कमी से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसी को संज्ञान मे लेकर एसडीएम ने सभी को दस दिन में पेयजल आपूर्ति का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक समस्या ज्यो की त्यौ है।
लंबे समय से योजना से जुड़े लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। क्षेत्र में मूलभुत सुविधा का अभाव होने से लोग आज पलायन करने को मजबूर हैं। उक्त बैठक में तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, इंई जल निगम पल्लवी चौधरी, इंदै यूपीसीएल सुधीर कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप पंत, डीएस बिष्ट, देवेंद्र आर्य सहित कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










