महाविद्यालय स्याल्दे में एनएसएस विशेष शिविर का हुआ समापन।
भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखंड स्याल्दे के एस.एस.जे. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का विगत दिवस शुक्रवार को समापन हो गया है। शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाकुड़ा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् स्वयंसेवीयो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतिया दी गयी।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता गौड़ ने शिविर की साथ दिवसीय आख्या प्रस्तुत की, इसके साथ ही बबिता अधिकारी को सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी से सम्मानित किया गया। इस विशेष शिविर के लक्ष्यों में मतदाता जागरुकता, पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक सहभागिता, नशा मुक्ति रहे। सभी स्वयंसेवियाे के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही शिविर समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम मे दिनेश कांडपाल, उत्तम सिंह जीना, भोपाल सिंह बसनाल, जीतेन्द्र कांडपाल, नम्रता थपियाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण










