भिकियासैंण में पुस्तक विमोचन एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। बुराँश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन के तत्वावधान में ए.पी.एफ. सभागार भिकियासैंण में पुस्तक विमोचन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विधिवत विमोचन किया गया, जिनमें डॉ. नवीन जोशी द्वारा लिखित समालोचना अध्ययन ‘हरुहीत : एक ऐतिहासिक नायक’ तथा हेमन्त कुमार द्वारा संपादित कविता संग्रह ‘हिमंवत : एक लोक साझी बज़्म’ शामिल हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिभा चौहान ने की। मुख्य अतिथि कुबेर सिंह कड़ाकोटी तथा वरिष्ठ अतिथि डॉ. जगदीश चन्द्र, प्रवक्ता, स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में वक्ताओं गिरीश मठपाल, दिनेश सिंह रावत, प्रभा बिष्ट, पवन कुमार, कृपाल सिंह शीला एवं हरीश चंद्र ने दोनों पुस्तकों पर अपने विचार रखते हुए गहनता से प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में पुस्तकों से विमुखता और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण पढ़ने-लिखने की संस्कृति प्रभावित हो रही है। ऐसे दौर में पुस्तक प्रकाशन एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है। दोनों रचनाकारों ने इस चुनौती को स्वीकार कर साहित्य के क्षेत्र को नई दिशा देने का कार्य किया है, जो समाज और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है।

डॉ. नवीन जोशी ने दोनों पुस्तकों की विस्तृत विवेचना की। वहीं प्रधान संपादक हेमन्त कुमार ने कविता संग्रह के प्रकाशन से जुड़ी कठिनाइयों एवं रचनात्मक अनुभवों को साझा करते हुए संग्रह में शामिल सभी 25 कवियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में पुनः प्रयास करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के अंत में बुराँश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन की ओर से सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौरव आर्या द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भगवती मावड़ी, एडवोकेट नरेश अग्रवाल, राजेश जोशी, मोहन चंद्र, श्याम सिंह, धीरज काण्डपाल, नारायण सिंह मेहरा, सुशील कुमार, धीरेन्द्र चौहान, किशोर कुमार, गिरीश जोशी, डॉ. पंकज बहुगुणा, रुपेश बिष्ट, कपिल कार्की सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *