डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में स्पर्श गंगा दिवस पर एक दिवसीय शिविर हुआ आयोजित।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. साबिर हुसैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के गायन के साथ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. सोनम ने स्वयंसेवियों को स्पर्श गंगा अभियान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
तत्पश्चात एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा रामगंगा नदी के आस-पास साफ-सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कूड़ा-कचरा, घास-झाड़ियां एवं प्लास्टिक उन्मूलन का कार्य किया गया। इसके साथ ही स्वयंसेवियों ने गाँव के आस-पास स्थित प्राकृतिक नौलों एवं पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
स्वयंसेवियों द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से जल स्रोतों की स्वच्छता का संदेश देते हुए एक जागरुकता महारैली भी निकाली गई, जिसके माध्यम से लोगों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।
इस अवसर पर डॉ. दिनेश कुमार ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. गौरव, डॉ. इला बिष्ट, डॉ. इंदिरा, पूरन जलाल सहित समस्त कर्मचारी वर्ग एवं एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे।



