हल्दूचौड़ महाविद्यालय में स्वच्छता और नशा उन्मूलन अभियान हुआ आयोजित।
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर प्राचार्य द्वारा झंडारोहण के उपरांत महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना और ईको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा 2025 स्वच्छोत्सव अभियान” के तहत स्वयंसेवियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर प्रभारी डॉ. रीता दुर्गापाल, ईको क्लब डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरोज पंत, डॉ. अजीत कुमार सैनी, दिनेश कुमार जोशी, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. हेम चंद्र, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. प्रदीप मण्डल, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, प्रेमा भट्ट, हेमा जीना, मुन्नी जोशी, हरीश चन्द्र जोशी, गणेश नाथ गोस्वामी, गणेश जोशी, राकेश कुमार, जयपाल, उमाशंकर दुम्का, अंकित धारियाल के अतिरिक्त विभिन्न विभागों और महाविद्यालयों से आए हुए गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता और नशा उन्मूलन अभियान चलाया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव द्वारा ऑनलाईन माध्यम से संबोधित करते हुए गांधी और शास्त्री जयंती पर विद्यार्थियों को महापुरुषों के आदर्शों पर चलने के साथ ही अपने घरों, गाँवों, वार्डों में भी स्वच्छता, नशा उन्मूलन, वृक्षारोपण और उन्नत भारत अभियान मुहिम चलाने के लिए प्रेरित किया।
अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों व अन्य सभी के द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल










