नशे में धुत डंपर चालक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर, हालत गंभीर — हायर सेंटर किया रेफर।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। झिमार स्कूल से लौट रही शिक्षिका को एक डंपर चालक ने नशे में धुत होकर टक्कर मार दी, जिसे पुलिस की मदद से हायर सेन्टर पहुंचाया गया।
सूत्रों के मुताबिक विकासखंड सल्ट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार में कार्यरत शिक्षिका अनुष्का बुडलाकोटी अपनी स्कूटी संख्या UK19B2269 से अपने घर छुट्टी होकर झिमार स्कूल से भिकियासैंण आ रही थी, कि इसी बीच लगभग सायं तीन बजे मानिला-जैनल मोटर मार्ग में रामनगर से आ रहे डंपर संख्या UK19CA2440 चालक अनवर निवासी रामनगर ने शराब के नशे में धुत होकर जैनल नामक स्थान पर स्कूटी में सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी।
चालक अनवर नशे में था, प्रत्यक्ष दर्शियों ने उसे बाहर निकाला, मौका पा कर चालक भाग गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष भतरौंजखान अवनीश कुमार तुरंत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए, और चालक की खोजबीन जारी कर दी।
घटना होने पर दोनों तरफ से वाहनों की लम्बी कतार लग गई। गंभीर घायल शिक्षिका को थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां शिक्षिका का सीएचसी भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर भेज दिया गया। सूत्रों से ज्ञात हुआ है, कि चालक ने पूर्व में भी ऐसी हरकते की है।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल















