डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में ‘सस्टेनेबल टेक्नोलॉजिकल इनोवेशंस’ विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यानमाला कार्यक्रम हुआ शुरु।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में महाविद्यालय के विज्ञान विभाग के तत्वावधान में ‘सस्टेनेबल टेक्नोलॉजिकल इनोवेशंस’ विषय पर तीन दिवसीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम का ऑनलाइन माध्यम से शुभारंभ हो गया है।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रो. शर्मिला सक्सेना द्वारा सभी वक्ताओं एवं श्रोतागण के स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की संयोजक डॉ. इंदिरा ने विषय की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता का परिचय कराया तथा तीन दिवसीय व्याख्यानमाला की रुपरेखा प्रस्तुत की।

व्याख्यानमाला के प्रथम दिन मुख्य वक्ता के रुप में डॉ. पुष्पेंद्र सेमवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर (मैथमेटिक्स), जीडीसी बड़कोट, उत्तरकाशी उपस्थित रहे। उन्होंने “रोल ऑफ मैथमेटिक्स इन डिजाइनिंग सस्टेनेबल एनर्जी सिस्टम” विषय पर पीपीटी के माध्यम से व्याख्यान देते हुए बताया कि गणित सतत ऊर्जा प्रणाली की रीढ़ है। यह नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों — ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, जियोथर्मल एनर्जी आदि की मॉडलिंग एवं प्रबंधन में आवश्यक भूमिका निभाता है, जिससे मशीनों की दक्षता बढ़ती है और कार्बन उत्सर्जन में कमी आती है। गणितीय मॉडल ऊर्जा प्रवाह को समझने तथा ऊर्जा खपत की भविष्यवाणी करने में सहायक होते हैं, जो सतत ऊर्जा भविष्य की नींव रखते हैं।

कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उन्होंने तीन दिवसीय व्याख्यानमाला के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. साबिर हुसैन ने की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. इंदिरा द्वारा किया गया, जबकि सह-संयोजक डॉ. सोनम ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता एवं सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *