महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में छात्रसंघ निर्वाचन 2025-26 हेतु छात्र संघ की बैठक हुई आयोजित।
नानकमत्ता (उधम सिंह नगर)। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता, उधम सिंह नगर में छात्र संघ निर्वाचन 2025-26 हेतु प्राचार्य की अध्यक्षता में महाविद्यालय के छात्रों एवं सम्भावित प्रत्याशियों के साथ निर्वाचन समिति एवं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ममता सुयाल द्वारा छात्रों को लिंगदोह समिति की सिफारिशों से अवगत कराया गया। साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र संघ संविधान में प्रत्याशियों हेतु निर्धारित सामान्य एवं विशिष्ट आहर्ता की जानकारी दी गई।
शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. मृत्युंजय शर्मा द्वारा छात्रों को आचारसंहिता के पश्चात छात्र संघ संविधान के अनुरुप अनुशासन के नियमों से अवगत कराया गया। छात्रों एवं सम्भावित प्रत्याशियों के निर्वाचन संबंधी प्रश्नों का निदान किया गया।
प्राचार्य प्रो. अंजला दुर्गापाल द्वारा छात्रों को अनुशासित रहते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
बैठक का संचालन सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि जोशी द्वारा किया गया। उक्त बैठक में छात्रसंघ निर्वाचन समिति, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी, समस्त प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के छात्र तथा सम्भावित प्रत्याशी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








