डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय में आगामी छात्र संघ चुनाव हेतु हुई बैठक।
भिकियासैंण। डाॅ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में आगामी छात्र संघ चुनाव हेतु छात्र संघ समिति एवं छात्रसंघ संभावित प्रत्याशियों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना की अध्यक्षता में आहूत की गई। उक्त बैठक में आगामी छात्रसंघ चुनाव के संदर्भ में लिंगदोह समिति की संस्तुतियों से संबंधित आवश्यक शर्ते, नियम व निर्देश छात्रसंघ के संभावित प्रत्याशियों को समझाए गए।
साथ ही चुनाव में आचार संहिता से संबंधित आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया व महाविद्यालय में अनुशासन व शैक्षिक वातावरण बनाने की अपील की गई, जिसमें संभावित प्रत्याशियों ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक छात्र संघ प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र द्वारा संचालित की गई।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल








