अल्मोड़ा में आधार कार्ड निर्माण एवं अद्यतन कार्यों को लेकर बैठक हुई सम्पन्न।

अल्मोड़ा। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में आधार कार्ड बनाए जाने एवं अद्यतन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सीडीओ शर्मा ने कहा कि आधार कार्ड हर नागरिक के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है, इसलिए सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण एवं अद्यतनीकरण कार्य समयबद्ध रुप से पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पाँच वर्ष की आयु तक के बच्चों का निशुल्क आधार पंजीकरण कराया जा सकता है।

बैठक में इस संबंध में जनजागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। सीडीओ ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति आधार पंजीकरण या अद्यतन से वंचित न रहे, इसके लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय बनाकर कार्य किया जाए।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पवन खड़ाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *