राष्ट्रीय एकता दिवस पर एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन।

हल्द्वानी (नैनीताल)। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर, किशनपुर, गौलापार की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के शारीरिक सत्र में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने सभी स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी तथा अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके उपरांत स्वयंसेवियों ने NSS गीत के साथ बसंतपुर, किशनपुर व कल्याणपुर क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर आधारित रैली एवं जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।

इसके साथ ही स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर और नर्मदेश्वर मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया।
कार्यक्रम के द्वितीय (बौद्धिक) सत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना जोशी ने किया, जिन्होंने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की सफलता में सहायक कार्यक्रम अधिकारी गौरव जोशी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एकदिवसीय शिविर में कर्मचारियों, स्वयंसेवियों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *