चम्पावत के पीएम श्री बालिका इंटर कॉलेज में यूकॉस्ट की एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित।

चम्पावत। चंपावत के पीएम श्री बालिका इंटर कालेज में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) तथा आदर्श जन जागरण एवं जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट (अपशिष्ट प्रबंधन) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता रुथ जॉन डिकोस्टा ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समाज में अपशिष्ट प्रबंधन बहुत जरुरी है। जनसंख्या में वृद्धि के कारण, कचरे का उत्पादन दिन-प्रतिदिन दोगुना होता जा रहा है। इसके अलावा कचरे में वृद्धि कई लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। अपशिष्ट प्रबंधन अपशिष्ट का निपटान और पुनर्चक्रण द्वारा प्रबंधन है। इसके अलावा अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पर्यावरणीय स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उचित तकनीकों की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए, ऐसे कई तरीके और तकनीकें है जिनके द्वारा अपशिष्ट का निपटान किया जाता है। उनमें से कुछ लैंडफिल, रीसाइक्लिंग, खाद बनाना आदि है। इसके अलावा ये तरीके पर्यावरण को कोई नुकसान पहुँचाए बिना अपशिष्ट का निपटान करने में बहुत उपयोगी है।

संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी अपशिष्ट प्रबंधन पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें उन्होंने कहा कि अपशिष्ट को इकट्ठा करने से लेकर उसे निपटान के लिए उसके अंतिम गंतव्य तक ले जाने तक की सभी गतिविधियों का प्रबंधन, मानव और पर्यावरण के स्वस्थ कामकाज के लिए अपशिष्ट प्रबंधन आवश्यक है। हम अपशिष्ट के निपटान की तुलना में तेज गति से अपशिष्ट उत्पन्न कर रहे है। कई प्रकार के अपशिष्ट उत्पन्न होते है जैसे ठोस, गैसीय और तरल। उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के अपशिष्ट अपशिष्ट प्रबंधन की विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरते है। कुशल अपशिष्ट प्रबंधन हमें सुरक्षित और स्वस्थ पर्यावरण की ओर ले जाएगा।

वक्ताओं में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भुवनेश्वरी फोनिया जी ने की, उन्होंने यू कॉस्ट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे, जिससे छात्र-छात्राओं को संस्कृति, पर्यावरण, विज्ञान व तकनीकी की जानकारी बनी रहे। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद का भी इस कार्यशाला के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। संस्था के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं व आमंत्रित अतिथियों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम आशा टम्टा, चन्द्रलकला टम्टा, निर्मला खाती, बिना जोशी, नमिता मुरारी, राहुल पाण्डेय, शुभम कोहली आदि सहित ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *