रेस्टोरेंट में अवैध शराब पिलाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज।
नैनीताल। जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इसी कड़ी में, राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी की टीपी नगर चौकी पुलिस टीम द्वारा होटल ढाबों की चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित गुप्ता रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति सुरेश चंद्र जोशी पुत्र पूर्वादत्त चंद्र जोशी, निवासी दन्या, जिला अल्मोड़ा और वर्तमान में गुप्ता रेस्टोरेंट, ट्रांसपोर्ट नगर, हल्द्वानी में तैनात पाया गया, जो अवैध रुप से ग्राहकों को शराब पिला रहा था।
पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए धारा 60/21 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी टीम:
▪ उ.नि. मनोज कुमार, प्रभारी चौकी टीपी नगर
▪ हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल
▪ कांस्टेबल अनिल टम्टा, चौकी टीपी नगर
▪ कांस्टेबल प्रदीप सिंह, चौकी टीपी नगर
एसएसपी नैनीताल ने कहा कि अवैध नशा तस्करी पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन से भी अपील की गई है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की सूचना पुलिस को दें ताकि समाज सुरक्षित व अपराधमुक्त बनाया जा सके।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






















