पुलिस चौकी भिकियासैंण में दीपावली त्यौहार के मध्य नजर व्यापारियों के बीच हुई गोष्ठी।
भिकियासैंण। दीपावली त्यौहार के मध्य नजर थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार के निर्देश पर पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैंण सुरेश चंद्र मिश्रा ने आगामी दीपावली के त्यौहार के मध्य नजर सभी व्यापारियों को अवगत कराया कि त्यौहार को शांति पूर्ण सौहार्द के साथ मनाकर विशेष सावधानी बरतें। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जिन लोगों के द्वारा पटाखे की दुकाने लगाई जाएगी, वह बाजार से हटकर लगेगी, जिसका स्थान राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण परिसर निर्धारित किया गया है।

सभी अपनी-अपनी दुकान के पास आग पर काबू पाने के लिए पानी की व्यवस्था व रेते के भरे कट्टे रखेंगे। सभी लोगों के द्वारा सावधानी बरतनी होगी व पटाखे लगाने वाले दुकानदारों से अनुरोध है कि वे उपजिलाधिकारी भिकियासैंण महोदय से अनुमति प्राप्त कर दुकान लगाएंगे। बैठक में उपस्थित लोगों से सुरक्षा सम्बन्धी समस्याओं की जानकारी ली गई, तथा निराकरण हेतु सुझाव दिए गए।
इस मौके पर गोपाल सिंह बिष्ट, रमेश मनराल, दरबान सिंह बिष्ट, योगेंद्र सिंह मावड़ी, महेश सिंह, पंकज बिष्ट, अभय बिष्ट, शंकर दत्त असनोड़ा, दीपक नेगी, योगेश पांडेय, नवीन सिंह, मिथिलेश बिष्ट, दिव्यांश लोहनी, जीतू रावत, जितेंद्र सिंह, वीर बिष्ट, पवन कुमार, पान सिंह जीना के साध ही हेड कांस्टेबल गुरदीप सिंह, कांस्टेबल हरीश पांडे, होमगार्ड गोपाल पांडे आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

































