लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में ‘विकसित भारत @2047’ विषय पर विचार गोष्ठी हुई आयोजित।

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में “विकसित भारत @2047” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

गोष्ठी के संयोजक डॉ. बिपिन चन्द्र जोशी ने शासन द्वारा संचालित विकसित भारत कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि एवं पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड प्रोफेसर डॉ. भुवन चन्द्र मेलकानी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए सोच में सकारात्मक परिवर्तन आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज में व्याप्त बुराइयों से सावधान करते हुए नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और कहा कि वैज्ञानिक व तकनीकी कौशलयुक्त शिक्षा के माध्यम से ही विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि व क्षमताओं के अनुसार आगे बढ़कर विकसित भारत की संकल्पना में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शासन की विभिन्न छात्र कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

प्रोफेसर डॉ. राजकुमार सिंह ने विकसित भारत के मार्ग में आने वाली चुनौतियों और संपोषित विकास की दिशा पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने नई शिक्षा नीति के तकनीकी व कौशल शिक्षा घटकों पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय के छात्र कन्हैया भट्ट और सावन मेहता ने युवाओं का आह्वान करते हुए विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने पर जोर दिया। छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष बंशीधर शर्मा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्रकांता ने किया व समापन विकसित भारत की शपथ और वंदे मातरम के साथ किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय छात्र अभिभावक संघ के पदाधिकारी डॉ. बीना मथेला, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. चन्द्रा जोशी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. इंद्र मोहन पंत, डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. कल्पना साह, डॉ. पी. सागर, डॉ. सुनीता भंडारी, डॉ. मनोज पंत, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. कमलेश्वर त्रिपाठी, डॉ. वीरेंद्र दानू, डॉ. नीता पाण्डे सहित अनेक कर्मचारी, छात्र संघ पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *