राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ।

पिथौरागढ़। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर 31/03/2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का आरंभ परिसर निदेशक डॉ. हेम चंद्र पांडे व छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. भावना मासीवाल, डॉ. आशा गोस्वामी ने शिविर की रुपरेखा तथा उसके महत्व को समझाते हुए छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी बनाए रखने की बात कही।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि यह शिविर उनके व्यक्तिगत व सामूहिक रुप में कार्य करने की क्षमता तथा स्वयं की प्रतिभा को अभिव्यक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही उनमें सहभागिता की भावना को जागृत करने में सहायक होगा। इस शिविर के अंतर्गत आगामी छह दिनों में स्वच्छता कार्यक्रम, जागरुकता कार्यक्रम, बौद्धिक सत्रों के आयोजन के लिए विषय-विशेषज्ञों के परामर्श के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *