राष्ट्रीय एकता दिवस पर वीरता और सेवा को नमन, वीर परिजनों को किया गया सम्मानित।

कार्यक्रम में गूंजा एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश।

हल्द्वानी (नैनीताल)। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आजाद हिंद फौज के सदस्यों तथा 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक वंशीधर भगत (कालाढूंगी), अतिविशिष्ट अतिथि दीपा धरमवाल (अध्यक्ष, जिला पंचायत) एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर धीरेश जोशी ने संयुक्त रुप से वीर परिजनों को सम्मान प्रदान किया।
इस अवसर पर कैप्टन स्व. पद्मादत्त जोशी (आजाद हिंद फौज), स्व. संतराम शर्मा (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) और कैप्टन स्व. जगन्नाथ जोशी (1962, 1965, 1971 के युद्धों के वीर सैनिक) के परिजनों को विशेष सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम में आयोजित ‘एकता दौड़’ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा भाषण और नृत्य प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और राष्ट्र की एकता में उनके योगदान पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।

विधायक वंशीधर भगत ने अपने संबोधन में कहा, “सरदार पटेल ने जिस राष्ट्रीय एकता और अखंडता की नींव रखी, उसे सशक्त बनाना हर नागरिक का कर्तव्य है।”
केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि एकता दिवस का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक सहयोग और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना है।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *