एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा, दिए सख्त निर्देश।

कहा– तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य, सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहें, हर गंभीर अपराध की मॉनिटरिंग स्वयं करें।

तकनीक के साथ पारदर्शी पुलिसिंग की ओर कदम — IG CCTNS सुनील कुमार मीणा ने कहा– सिस्टम की समझ बढ़ाएँ, मौके की सूचना तुरंत दर्ज करें, दक्षता पर दें जोर।

हल्द्वानी (नैनीताल)। एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड डॉ. वी. मुरुगेशन द्वारा बहुउद्देशीय भवन, हल्द्वानी में नैनीताल एवं उधम सिंह नगर जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ विस्तृत अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल रिद्धिम अग्रवाल, आईजी SCRB/CCTNS उत्तराखंड सुनील कुमार मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा सहित दोनों जिलों के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एडीजी डॉ. मुरुगेशन द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश —
■ महिला अपराधों, विशेषकर महिला अपहरण एवं दुष्कर्म के मामलों में त्वरित अनावरण कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
■ चोरी, नकबजनी एवं लूट-डकैती के मामलों में 100% रिकवरी सुनिश्चित की जाए।
थाना खटीमा व नानकमत्ता के थानाध्यक्षों को केस वर्कआउट/रिकवरी के मामलों में शिथिलता पर कड़ी चेतावनी दी गई।
■ वाहन चोरी, बलात्कार और NDPS एक्ट से जुड़े मामलों में कठोर व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
■ तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए, सभी पेंडिंग मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
■ अवैध नशे की आपूर्ति श्रृंखला तोड़ने हेतु कमर्शियल मात्रा में बरामदगी बढ़ाने और NDPS एक्ट के अंतर्गत सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
■ साइबर अपराधों में 1930 हेल्पलाइन की सक्रियता बढ़ाने, पीड़ितों की संपत्ति रिकवरी सुनिश्चित करने तथा तकनीकी जांच को सशक्त करने के निर्देश दिए गए।
■ इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमें गठित कर कुशल रणनीति बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
■ अज्ञात महिला शवों की शिनाख्त, फिंगरप्रिंट और पोर्टल डेटा अपलोडिंग से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
■ अधिकारियों को विवेचनात्मक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और अधीनस्थों की कार्यप्रणाली का नियमित मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए।

एडीजी डॉ. मुरुगेशन के प्रमुख बिंदु:
■ अपराध नियंत्रण और विवेचनाओं की गुणवत्ता ही पुलिस की साख का आधार है। अधिकारी अपने क्षेत्र में सक्रियता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करें।
■ तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य हैं, इन्हें तत्काल निस्तारित किया जाए — अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी।
■ प्रत्येक क्षेत्राधिकारी अपनी विवेचना टीम की कार्यक्षमता का नियमित मूल्यांकन करें, लापरवाही या ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तकनीक के साथ पारदर्शी पुलिसिंग की दिशा में कदम:
गोष्ठी के उपरांत आईजी सुनील कुमार मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, CCTNS/SCRB देहरादून, ने नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित सभी अधिकारियों के साथ CCTNS/ICJS पोर्टल के अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की।

उन्होंने निर्देशित किया कि —
■ प्रत्येक क्षेत्राधिकारी प्रतिदिन पोर्टल की स्थिति की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
■ सभी अधिकारी CCTNS/ICJS पोर्टल का संचालन कुशलता से सीखें, ताकि मौके की सूचना तुरंत दर्ज हो सके।
■ IIF फॉर्म, सिटिजन पोर्टल, गैंग प्रोफाइल फॉर्म आदि से संबंधित प्रविष्टियाँ नियमित रुप से अपडेट की जाएँ।
■ ICJS पोर्टल के नए वर्जन 2.0 व अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसे मिशन वात्सल्य पर डेटा अपडेट और समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।
■ पुलिस की कार्य दक्षता को प्रभावी बनाने हेतु सीसीटीएनएस में उपलब्ध सभी मॉड्यूल्स का सक्रिय उपयोग किया जाए।
■ e-FIR से संबंधित दिशा-निर्देशों और उसमें प्रदत्त फ्लोचार्ट प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

श्री मीणा ने कहा — पुलिसिंग में पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता बढ़ाना ही आधुनिक पुलिस तंत्र की पहचान है। प्रत्येक अधिकारी डेटा इंटीग्रेशन और सटीक रिपोर्टिंग पर ध्यान दें।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडेय, सीओ नैनीताल अमित कुमार, सीओ रुद्रपुर प्रशांत कुमार, सीओ काशीपुर दीपक सिंह, सीओ पंतनगर डी. आर. वर्मा, सीओ सितारगंज भूपेन्द्र सिंह धौनी, सीओ खटीमा विमल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *