एडीएम युक्ता मिश्रा ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों पर ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक।
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह के निर्देशों के अंतर्गत प्रदेश में संचालित सिंगल विंडो सिस्टम एवं सीएम हेल्पलाइन से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अंतर्गत सिंगल विंडो सिस्टम पर अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) संबंधी सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित आवेदनों की तत्काल समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सीएम हेल्पलाइन से संबंधित मामलों पर विशेष जोर देते हुए एडीएम ने कहा कि शिकायतकर्ताओं से अनिवार्य रुप से फोन के माध्यम से संपर्क कर समस्या की वास्तविक स्थिति जानी जाए तथा प्रत्येक मामले का समाधान न्यूनतम समय में किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।



