अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी को बचाने के आरोप।
सीबीआई जाँच की मांग को लेकर भाकपा (माले) ने सौंपा ज्ञापन।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। भाकपा (माले) तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी को बचाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पद से विरत होने की मांग की है। साथ ही, अपराधियों को सख्त सजा दिलाने एवं मामले की निष्पक्ष जाँच हेतु उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जाँच कराने की मांग की गई है। इस संबंध में महामहिम राज्यपाल को उपजिलाधिकारी भिकियासैंण याक्षी अरोड़ा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर भाकपा (माले) के जिला सचिव आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के समय से ही यह चर्चा रही है कि अंकिता पर किसी वीआईपी को “स्पेशल सर्विस” देने का दबाव बनाया जा रहा था, और इंकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई। न्यायालय द्वारा दोषियों को सजा दिए जाने के बावजूद यह रहस्य आज तक नहीं खुल सका कि वह वीआईपी कौन था, जिसकी वजह से यह जघन्य अपराध हुआ।
उन्होंने कहा कि हाल ही में उर्मिला सनावर नामक महिला द्वारा सार्वजनिक किए गए कुछ सनसनीखेज ऑडियो क्लिप में ज्वालापुर से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर बताए जा रहे व्यक्ति यह कहते सुने जा सकते हैं कि अंकिता भंडारी मामले में कथित वीआईपी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम तथा भाजपा के उत्तराखंड संगठन महामंत्री अजय कुमार हैं। ऑडियो में यह भी दावा किया गया है कि दुष्यंत कुमार गौतम के खिलाफ महिला संबंधी कई मामले हैं और मुख्यमंत्री द्वारा पार्टी की छवि बचाने के लिए सीबीआई जाँच नहीं होने दी गई।
भाकपा (माले) नेताओं ने कहा कि ये सभी आरोप अत्यंत गंभीर और क्षोभजनक हैं, जिनकी स्वतंत्र और निष्पक्ष जाँच आवश्यक है। इसके लिए कथित वीआईपी व्यक्तियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), मोबाइल लोकेशन की जाँच तथा ऑडियो रिकॉर्डिंग की फॉरेंसिक जाँच कराई जानी चाहिए। पूर्व में उत्तराखंड पुलिस की एसआईटी द्वारा की गई जाँच में वीआईपी का खुलासा न हो पाना राजनीतिक दबाव को दर्शाता है।
नए तथ्यों के आलोक में भाकपा (माले) ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जाँच की मांग की, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके और किसी भी स्तर पर राजनीतिक दबाव के जरिए जाँच को प्रभावित न किया जा सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में भाकपा (माले) जिला सचिव आनन्द सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष भिकियासैंण दीपक बिष्ट, ग्राम प्रधान मनोहर बिष्ट, अखिल भारतीय किसान महासभा के सचिव श्याम सिंह बिष्ट, किसान मंच अध्यक्ष मोहन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगवती रिखाड़ी, पूर्व प्रधान रविंद्र रावत, समाजसेविका हीरा नेगी, सभासद संजय बंगारी एवं निर्मला मेहता सहित कई लोग उपस्थित रहे।



