एसएसपी नैनीताल के ऑपरेशन रोमियो अभियान की गिरफ्त में आए अराजक तत्व।

सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने व शराब पीने-पिलाने वाले 154 लोगों के विरुद्ध की कार्यवाही।

नशे में वाहन चलाने वाले 03 चालकों पर की गई कार्यवाही।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा जनपद में अराजक तत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाने के उद्देश्य से “ऑपरेशन रोमियो अभियान” निरंतर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में रामनगर व हल्द्वानी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की गई।

🔹 कोतवाली रामनगर में कार्यवाही —

अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में अपनी-अपनी टीमों द्वारा किया गया।

कोतवाली रामनगर क्षेत्रान्तर्गत निम्न स्थानों पर चेकिंग कर कार्यवाही की गई:
→ भवानीगंज
→ ट्रक यूनियन
→ लखनपुर
→ कोसी बैराज
→ बेलगढ़
→ टेड़ा रोड
→ शिवलालपुर चुंगी
→ चोरपानी चौराहा
→ पुराना कोटद्वार रोड
→ आमडण्डा

कार्यवाही का विवरण:
✔ 08 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान (संयोजन शुल्क ₹2500 प्रति चालान)
✔ 03 वाहन सीज
✔ पुलिस अधिनियम के तहत कुल 125 चालान, जुर्माना राशि ₹31,250/-

🔹 कोतवाली हल्द्वानी में कार्यवाही —

एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत निम्न स्थानों पर चेकिंग कर कार्यवाही की गई:
→ कुल्यालपुरा
→ जगदम्बानगर
→ ठंडी सैनिक
→ भोटियापडाव
→ गौजाजाली
→ मंडी क्षेत्र
→ सत्वाल पेट्रोल पम्प तिराहा

कार्यवाही का विवरण:
✔ नशे में वाहन चलाने पर 03 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई
✔ 05 चालान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत (नगद शुल्क ₹4000/-)
✔ 29 चालान पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत (शुल्क ₹8750/-)

नैनीताल पुलिस का संदेश —
🔸 महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।
🔸 समाज में शांति और सुव्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
🔸 यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।
🔸 नशे से दूर रहें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएँ।
🔸 अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराध और अराजकता को किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल