सल्ट में जैलेटिन ट्यूब प्रकरण: पुलिस ने एक और अभियुक्त ललित पाटनी को किया गिरफ्तार।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। सल्ट क्षेत्र में हाल ही में मिले जैलेटिन ट्यूब मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने इस मामले में संलिप्त सभी व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी के स्पष्ट निर्देश दिए थे, जिसके तहत कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में एएसपी हरबंस सिंह एवं सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने मु.अ.स.-19/2025, धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम/288 बीएनएस से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी को भिकियासैंण से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2016–17 में वह 3 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य में प्रशांत कुमार बिष्ट के साथ साझेदारी में शामिल था। निर्माणाधीन सड़क पर चट्टान काटने के लिए उसने अपने ठेकेदार पिता से जैलेटिन ट्यूब ली थी। अभियुक्त ने बताया कि वर्तमान समय में उसके पिता का निधन हो चुका है।
गिरफ्तार आरोपी ललित पाटनी उर्फ लवी पुत्र स्व. दीवान सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम एवं पो. पाटी, थाना पाटी, जनपद चंपावत का रहने वाला है।



