एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया जागरुकता का पाठ।

नशे, साइबर अपराध और यातायात नियमों के प्रति पुलिस का जन-जागरुकता अभियान लगातार जारी।

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा निरंतर जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध से बचाव और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को अनुशासन, सुरक्षा और सतर्कता का संदेश देते हुए बताया कि जागरुकता ही अपराधों की रोकथाम का सबसे प्रभावी उपाय है।

थाना काठगोदाम –
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा, गौलापार में पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन, नशे के दुष्प्रभावों तथा साइबर अपराध से बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

थाना मुक्तेश्वर –
राजकीय इंटर कॉलेज कश्यालेख में विद्यार्थियों को डिजिटल फ्रॉड, अनजान लिंक पर क्लिक न करने, साइबर धोखाधड़ी से बचाव और ऑनलाइन ठगी की स्थिति में 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। साथ ही नाबालिग छात्रों को वाहन न चलाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।

थाना लालकुआं –
राजकीय महिला इंटर कॉलेज लालकुआं में छात्राओं को साइबर सुरक्षा, नशा मुक्त जीवन एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें।

रिपोर्टर- रिया सोलीवाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *