बनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियों व एसओजी को सघन चेकिंग अभियान चलाकर नशे के तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुदीप कुमार पुत्र राधे श्याम, उम्र 27 वर्ष, निवासी 16 क्वार्टर, टनकपुर रोड, राजपुरा, हल्द्वानी, जनपद नैनीताल को 10.08 ग्राम स्मैक के साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट रोड, मेन रोड से करीब 250 मीटर दूरी पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में एफआईआर संख्या 257/2025, धारा 8/21 NDPS अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।
पुलिस टीम में —
● उ.नि. जगवीर सिंह
● का. मोहम्मद यासीन
● का. लक्ष्मण राम शामिल रहे।
रिपोर्टर- रिया सोलीवाल






